17 व्यक्तियों को जिला प्रशासन ने भेजा क्वारेंटाईन आइसोलेशन केन्द्र
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । देश में लॉक डाउन के बाद रिक्शा और ट्रक के साथ साथ पैदल यात्रा कर लगातार बाहर से आ रहें हजारों मजदूर । जिसे जिला प्रशासन द्वारा जांच के बाद क्वारेंटाईन केन्द्र में भेज दिया जाता है । आज जांच के बाद क्वारेंटाईन केन्द्र में 17 लोगों को भेजा है । बताया जाता है की बिहार के समस्तीपुर में जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है के बाद बेरोजगार बिहारी मजबूर मजदूर दिल्ली से रिक्शा, ट्रक के साथ साथ पैदल यात्रा कर लोग पहुंच रहे है अपने गृह जिला । रविवार के दिन एक पिता पुत्र रिक्शा से दिल्ली से चलकर समस्तीपुर पहुचें । दिल्ली से समस्तीपुर 08 दिन में समस्तीपुर के मुसरीघरारी पहुंचने पर काफी थक जाने के कारण सोने की व्यवस्था की। वहीं लॉकडाउन दिन से ही पैदल, साइकिल, रिक्शा, ऑटो और ट्रक पर सवार होकर जिले में लगातार आ रहे है गरीब मजदूर । लेकिन सुरक्षा में तैनात मुसरीघरारी थाना सभी बाहरी लोगों को लगातार जिला सदर अस्तपताल में जांच के लिए ले जाते है, ताकि महामारी कोरोना से पीड़ित और समाज के लोग सुरक्षित रह सके । रविवार रात्रि को 17 मजदूर ट्रक से दिल्ली से आये जो बहेड़ी जाने वाले थे । लेकिन मौके पर पेट्रोलिंग जीप ने पूछ ताछ कर सभी को जांच के लिए सदर अस्तपताल पहुंचाया। जहां से क्वारेंटाईन केन्द्र के लिए भेज दिया गया । मालूम हो की समस्तीपुर के जितवारपुर में बाहर से आए हुऐ लोगों के ठहराव की व्यवस्था की गई है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma