अपराध के खबरें

बछवाड़ा में मिला कोरोना पॉजिटिव, कादराबाद पंचायत हुआ सील


समूचे प्रखंड में बना दहशत का माहौल

दस धर्म प्रचारकों में से दो लोगों के पॉजिटिव पाए जाने की खबर से बछवाड़ा प्रखंड वासियों में मारे दहशत के मचा त्राहिमाम 

राकेश यादव की रिपोर्ट 

बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अप्रैल,20 ) । बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंडान्तर्गत कादराबाद गांव से पकड़े गये दस धर्म प्रचारकों में से दो लोगों के पॉजिटिव पाए जाने की खबर से बछवाड़ा प्रखंड वासियों में मारे दहशत के त्राहिमाम मच गया है । बताते चले की बछवाड़ा स्थित कादराबाद पंचायत वार्ड 04 में धर्म प्रचार के दौरान हिरासत में लिए गये दस मुस्लिम लोगों में से दो लोग जाँच के बाद मंगलवार को पॉजिटिव पाए गये। दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि जिलाधिकारी ने की। जिलाधिकारी की पुष्टि के बाद इलाके में जहाँ लोगों में हड़कंप का माहौल बन गया है वहीँ प्रशासन भी सतर्क हो गई है। हिरासत में लिए गये दो लोगों के पॉजिटिव पुष्टि होने के बाद उक्त आइसोलेशन केंद्र में रखे गये सभी लोगों को पुलिस रातों रात जाँच के लिए पीएचसी लायी जहाँ से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीँ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, अनुमंडलाधिकारी डॉ निशांत, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल, अंचलाधिकारी सूरजकांत, थानाध्यक्ष परसुराम सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग एवं डब्लूएचओ की टीम इलाके में पहुँच कर गस्त तेज कर दी। साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही है कि सभी अपने अपने घरों में रहें एवं क्वारंटाइन में रहें। वहीँ इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।
कोरोना पॉजिटिव केस के बाद पुलिस ने ये किया ।
बछवाड़ा थानाध्यक्ष परसुराम सिंह ने बताया कि विगत दिनों हिरासत में लिए गए दस इस्लाम प्रचारक में से दो के पॉजिटिव होने की सुचना के तुरंत बाद क्वारंटाइन एवं आइसोलेशन में रह रहे सभी लोगों को रात में ही वहां से हटा कर पीएचसी बछवाड़ा ले आया गया है जिसे बुधवार की सुबह जाँच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

इलाके को कराया गया सेनेटाईज

वहीं अनुमंडलाधिकारी डॉ० निशांत ने बताया कि जिस जगह पर सभी संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया था उस जगह एवं उसके आसपास के क्षेत्र को सेनेटाईज कराया गया है। साथ ही तीन किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। सील किये गये क्षेत्र से हर आने जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है एवं उन्हें कहीं भी बाहर या भीतर जाने से मना किया जा रहा है। अत्यंत जरूरी होने पर ही लोगों को इस क्षेत्र में प्रवेश करने दिया जायेगा या फिर क्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

डीएम एवं एसपी ने भी किया दौरा

वहीं क्षेत्र में दो कोरोना मरीज पाए जाने के प्रशासनिक हलके में भी भूचाल मची हुई है। बुधवार को सुबह से ही क्षेत्र में प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा दौरा किया जा रहा है एवं क्षेत्र को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी अरविन्द वर्मा एवं पुलिस कप्तान अवकाश कुमार भी बुधवार की शाम कादराबाद गाँव में पहुँच कर स्थिति की जानकारी ली एवं सेनेटा’ईज कार्य एवं सीलबंदी का जायजा लिया। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सभी लोगों से आग्रह है कि वे अपने अपने घरो में रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खुद को, अपने परिवार को एवं अपने समाज को सुरक्षित रखें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि इलाके को सेनेटाईज करवाएं एवं लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन एवं क्वारंटाइन में रहना ही एक मात्र इस महामारी से बचने का उपाय है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live