अपराध के खबरें

अवैध मिट्टी खनन माफिया खनन विभाग के मिलीभगत से हो रहे मालोमाल


सरकारी स्कूल की 40 बीघा जमीन हो गई गड्ढे में तब्दील

अवैध मिट्टी खनन माफिया प्रतिवर्ष इन जमीनों से अवैध मिट्टी खनन कर कमा रहे लाखों रुपए

खनन विभाग मौन,पंचायत प्रशासन के आंख के सामने स्कूल की खाली जमीन का हो रहा अवैध खनन

इस जमीन का सरकार सदुपयोग करें, सरकारी कार्य में इसका इस्तेमाल करें प्रशासन से हो रहे अवैध मिट्टी खनन को अविलंब रुकवाने की स्थानीय पंचायत के मुखिया ने किया मांग

राजेश कुमार वर्मा/यशवंत कुमार चौधरी 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20 ) । जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के राजमणि उच्च विद्यालय भोरे शाहपुर की करीब 40 बीघा से भी ज्यादा खेती योग्य जमीनों पर अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा लॉक डाउन के बीच भी जोर शोर से मिट्टी खनन का कार्य करवाया जा रहा है। भूमि माफियाओं का सिंडीकेट प्रशासनिक धरपकड़ अथवा कार्रवाई पर नजर रखने के लिए अपने लोगों के माध्यम से क्षेत्र के सभी मुख्य सड़कों पर निगरानी भी करवाते हैं, ताकि पुलिस एवं प्रशासन के आने पर उन्हें भनक लग सके और वह अपनी गाड़ी ट्रैक्टर, जेसीबी को सुरक्षित जगहों पर ले जा सके। भूमि माफियाओं के द्वारा मिट्टी खनन का कार्य देर रात तक चलता है, जिसमें भोरे जयराम पंचायत के ताल एघरा, रामपाल भुइया स्थान, क्षेत्र में स्थित राजमणि उच्च विद्यालय भोरे शाहपुर की जमीनों पर मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन कर प्रखंड क्षेत्र में बेचा जा रहा है। इस अवैध कारोबार में प्रतिवर्ष लाखों रुपए की राशि मिट्टी माफियाओं के द्वारा कमाई की जाती है तथा सरकारी विद्यालयों की जमीन को गड्ढे में तब्दील किया जा रहा है। इस बात की जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी मोहम्मद रियाज शाहिद ने क्षेत्र में धरपकड़ अभियान भी चलाया लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थक हारकर उन्होंने भी इस कार्य से अपना ध्यान हटा लिया।
इस बारे में पूछने पर खानपुर अंचलाधिकारी मोहम्मद रियाज शाहिद ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से लिखित शिकायत मिलने पर जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय मुखिया ने बताया कि इस जमीन का सरकार सदुपयोग करें तथा प्रखंड क्षेत्र में किसी सरकारी कार्य में इसका इस्तेमाल करें।उन्होंने प्रशासन से हो रहे अवैध मिट्टी खनन को अविलंब रुकवाने की भी मांग की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा यशवंत कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live