नोएडा ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिनके हौंसलों में उड़ान होती है, वहीं लोग अक्सर इतिहास लिखा करते हैं। छोटे शहरों में रहने वाले युवा अक्सर बड़े सपने देखने से खुद को रोक लेते हैं और शायद इसी वजह से कुछ तो आगे ही नहीं बढ़ पाते। कुछ लोग सपने तो देख लेते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करने से डरते हैं। सच भी है, बड़े शहरों में पहचान बनाने की बहुत बड़ी कीमत संघर्ष कर चुकानी पड़ती है। पर जो इस पायदान को भी पार कर जाते हैं, वही दुनिया के सामने मिसाल बन कर उभरते हैं।ऐसी ही मिसाल बने हैं हरियाणा के गजरौला में जन्में राजीव सिरोही धीरे धीरे हरियाणवी फिल्म के जगमगाती दुनिया के तरफ बढ़ते ही जा रहे। एक छोटे से गांव के राजीव सिरोही युवाओं के बीच खास जगह बना चुके हैं।जहां बचपन से ही एंकरिंग के शौक़ ने इन्हे कलाकार बना दिया। इनका पहला फिल्म आया "पल दो पल " जिससे युवाओं के बीच काफी अच्छी लोकप्रियता मिली। इनका ऐक्टिंग जबरदस्त के था कि लोगों के दिल में एक अलग जगह बना चुके थे ।वहीं परिस्थिति अनुकूल न होने के बावजूद राजीव सिरोही ने कभी हार नहीं माना। शुरुआती दौर में इन्हें कैसे क्या करना है इस चीज की जानकारी बिल्कुल भी न थी तब इनको हरियाणावी फिल्म अमिताभ बच्चन कहें जाने वाले उत्तर कुमार और प्रताप सिंह का सहारा मिला हरियाणवी फिल्म में ज़िन्दगी को बनाने में सफल में जुट चुके थे।वहीं देखते ही देखते राजीव सिरोही ने के बारें में सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी। इनके जबरदस्त ऐक्टिंग के वजह से इन्हें फिल्म मिलने लगे और इन्होंने हरियाणवी फिल्म के जाने माने काफी सारे कलाकारों के साथ काम किया।वहीं राजीव सिरोही अब अपने नए फिल्म को लाने को तैयार है जिसका नाम है "धाकड़ आशिकी" जो मुख्य कलाकार प्रदीप सोनू और कविता जोशी हैं, उत्तर कुमार के साथ जोड़ा ठाट का , प्रताप कुमार के साथ फड़का, हमें आशा है कि यह फिल्म उनके चाहने वालो को बेहद पसंद आएगा।