अपराध के खबरें

हमारे राज्य में दानवीरों की कमी नहीं है कैंसर पेशेंट महिला ने लगाई भूख से ब्याकुल होकर गुहार


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल, 20 ) । बिहार राज्य में दानवीरों की कमी नहीं हैं । लॉकडाउन के दिन से ही लगातार मिथिला हिन्दी न्यूज के बिहार राज्य के उप - सम्पादक सह पुलिस पब्लिक सेल, नेशनल ह्यूमन राईट्स एण्ड पब्लिक वेलफेयर पटना, बिहार के जिलाध्यक्ष उजैन्त कुमार के द्वारा असहाय गरीब, लाचारों को अनाज के साथ साथ नगद राशि से सहयोग करते चले आ रहें है । बताया जाता है कि इसी क्रम में आज रोज शनिवार 11 अप्रैल 2020 को पटना के राम कृष्णा नगर से बीएसएनएल नंबर 94305 80725 पर 01 महिला मीना देवी का फोन आया । जिन्होंने अपनी कुछ परेशानी सामने रखी कि सर हम कैंसर पेशेंट हैं, हमारे दो बच्चे हैं, हमें काफी दिक्कत हो रही है घर में राशन का कोई सामान नहीं है, यह सुनकर उनको आश्वासित किया कि निश्चिंत रहें जो भी मदद होगी आप तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा । तुरन्त ही पुरानी जक्कनपुर जनता रोड में रह रहे राज कश्यप एवं राम कृष्णा नगर में रह रहे श्री ध्वज पटेल से बात कर तीनों ने मिलकर योगदान राशि रु 1500 /- देकर उस महिला का सहयोग किया । उपरोक्त जानकारी दूरसंचार माध्यम से कार्यालय को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live