समस्तीपुर में लॉक डाउन का लगातार किया जा रहा है उल्लंघन
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर रविवार के अहले सुबह शहर से महज 05 किलोमीटर की दूरी पड़ मुख्य सड़क के दोनों किनारे सब्जी मंडी में होती है लॉक डाउन का उल्लंघन। बिहार में लगातार चाइनीज वायरस के बढते प्रकोप से राज्य सरकार और सभी जिला के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक काफी सजग और जागरुक है और लोगों से लगातार अपील कर रहे है घरों में रहने को और रविवार से और सख्ती बढ़ने वाली है । इस दौरान समस्तीपुर शहर से महज 05 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरपुर एलौथ में समस्तीपुर - मुसरीघरारी मुख्य सड़क के दोनों किनारे सब्जी की मंडी सजती है सुबह -शाम और रोज होता है, लॉक डाउन का उल्लंघन । लेकिन इस भीड़ को काबू जनमानस कब करेगा ये तो काफी सोचनीय है । क्योंकि जिला के विभिन्न जगहों पर जिला प्रशासन सजग है तो फिर मुख्यालय से महज 05 किलोमीटर के दूरी पर रोज डिस्टेंस बना के रखने का आखिर उल्लंघन पर प्रशासन मौन क्यों। यही लापवाही हमारे देश और राज्यों पर भारी पड़ता जा रहा है । वक्त रहते अगर इस भीड़ को खाली नहीं कराया गया तो संक्रमण की संख्या हमारे सोच से भी ज्यादा बढ़ सकता है । इस लिए जिला प्रशासन को ध्यान आकृष्ट करते हुए इस भीड़ को खत्म करने की कोशिश की जाए और दूरी बना कर दुकान लगाए और खरीदारी करें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित . PUBLISHED BY RAJESH KUMAR VERMA