सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अप्रैल,20 ) । सीवान जिले से भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना से बचने के लिए गोरेयाकोठी प्रखंड के पचपकड़िया तुलसी जानकीनगर निवासी संतोष सिंह कुशवाह के द्वारा एक सराहनीय योगदान देखने को मिल रहा है। संतोष सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को अपने पंचायत सतवार के अंतर्गत तीन गांवो में साबुन वितरण किए। आपको बताते चले कि पचपकड़िया पडडुम,जानकीनगर व कतालपुर गांव में प्रत्येक परिवार को दो दो साबुन कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए। खबर के मुताबिक श्री कुशवाहा जी ने बताए कि सभी लोगो को सभी लोगो को घर घर जाकर सबको जागरूक भी कराए, घर से बाहर न निकलने व प्रतिदिन सुबह शाम साबुन से हाथ धोकर कहना खाने की अपील भी की। संतोष सिंह कुशवाहा पेशे से ठेकेदार हैं जो हमेशा अपने समुदाय के लोगो के प्रति सामाजिक कार्यो में अपना सहयोग करते रहते हैं। साबुन बितरण के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण गांधी कुमार, पुनीत कुमार मौर्य, अनिश कुशवाहा, रिशु कुशवाहा, सतीश कुमार कुशवाहा, सचिन सिंह नौशाद अली, व प्रकाश कुमार इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुनीत कुमार मौर्य/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma