पटना/दरभंगा/सीतामढ़ी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) ।लॉकडाउन के दरम्यान पुलिस और मीडिया के लोगों के बीच कई बार आपस में उलझने के मामले सामने आए. कई बार परेशानियां हुई. कुछ जगहों पर बात पिटाई तक जा पहुंची. अब 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन के आगे बढ़ने प्रबल संभावना है. ऐसी स्थिति में आगे पुलिस और मीडिया के लोगों के बीच किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसे ध्यान में रखते हुए कुछ जरूरी निर्देश पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा की तरफ से सभी थानों की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम को दिए गए हैं.
सोमवार को अपने निर्देश में एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि मीडिया के लोगों को अपने पास संस्थान की तरफ से जारी किया गया आईकार्ड रखना होगा. चेकिंग के दौरान अगर पुलिस टीम ने किसी को रोका तो मीडिया पर्सन को अपना आईकार्ड दिखाना होगा. लॉकडाउन के दौरान उनका आई कार्ड ही पास माना जाएगा.
मीडिया को छोड़कर बाकी दूसरे जरूरी सर्विसेज से जुड़े लोगों को एक बाइक पर एक ही आदमी का परमिशन दिया गया है. जबकि एक बाइक पर मीडिया के दो लोग चल सकते हैं. इनके आने-जाने पर किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं होगी. लेकिन हर हाल में उन्हें अपना आई कार्ड पास में रखना होगा. इस संबंध में एसएसपी की तरफ से सभी थानों की पुलिस टीम और ट्रैफिक पुलिस को वायरलेस से मैसेज कर निर्देश दे दिया गया है. उन्हें ड्यूटी में तैनात पुलिस अफसर और सिपाही को इस निर्देश से अवगत कराने को कहा गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल खन्ना की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma