सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) । बेंगलुरु में फंसे सीवान जिले के मजदूरों को सीवान जिले के सदर प्रखंड के भरथुई गांव निवासी अधिवक्ता कृष्णकांत सिंह के माध्यम से लगातार सभी मजदूर परिवारों को खाने पीने की सभी आवश्यक सामाग्री उपलब्ध करायी जा रही है।आपकों बता दें कि अमित वेलफेयर ट्रस्ट इन सभी कार्यों के लिए बेंगलुरु में समन्वय सम्पर्क बनाकर काम कर रहा है जहां पिछले दो दिनों में विशाल कुमार शर्मा, आशीष रंजन, सुधांशु शेखर सिंह, आशीष सिंह, अनिल सिंह और 'बीइंग सोशल' नामक संस्था के डॉक्टर प्रवीण शुक्ला, अमित सिंह, सिनु जैकब, शैली जैन द्वारा मेरही के संजय महतो, रविंदर महतो, शैलेंद्र कुमार, सुभाष शाह, रामबिनय, शंकर महतो, रामप्रीत कुमार, दीपक कुमार महतो, सत्यदेव गुप्ता, सिवान के ज़ाकिर हुसैन, जहाँगीर, वसीम, छोटे, शमशाद, खुजवा के सुनील, सिसवन के मुन्ना, महानगर के रंजीत, जयप्रकाश, शम्भू, भगवानपुर हाट के नौशाद, अमजद इत्यादि लगभग सैकड़ो गरीब मजदूरों पीड़ित असहायों को खाने पीने की सभी आवश्यक की सामग्री उपलब्ध कराई गयी हैं।वहीं अधिवक्ता कृष्णा कांत सिंह ने अपना मोबाइल नंबर +91- 88847- 22632 सार्वजनिक किया है । जहां जिले के बेंगलुरु में रह रहे फंसे हुए सभी मजदुर भाई लोगों के मदद के लिए यह सार्वजनिक किया गया है।जिसके द्वारा सिवान जिले के सभी असहाय जरुरतमंदो को सभी आवश्यक सुविधाएं मदद के रुप सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma