अपराध के खबरें

खगड़िया जिला अंर्तगत अलौली प्रखण्ड के शुम्भा गाजी घाट पंचायत के अंदर कुछ भी होता रहे आप उसका जवाब नहीं दे सकते और नहीं विरोध जता सकते हैं।विरोध करने पर उसका परिणाम बहुत ही गलत और बहुत बुरा हो जाता है : राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन जिला सचिव प्रवीण कुमार प्रियांशु


राजेश कुमार वर्मा 

खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) ।खगड़िया जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र के पंचायत शुम्भा गाजी घाट निवासी राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के जिला सचिव प्रवीण कुमार प्रियांशु अपने पंचायत के विकास को लेकर बेहद चिंतित हैं । ऐ अपने पंचायत के आमजन को होनेवाली दु:खों की व्याख्यान एक भेंट वार्ता में मिथिला हिन्दी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार से कहा कि बड़े अफसोस के साथ कहते हैं की हमारे पंचायत के अंदर कुछ भी होता रहे आप उसका जवाब नहीं दे सकते हैं और ना ही विरोध जता सकते हैं ।
वहीं विरोध करने पर उसका परिणाम बहुत ही गलत और बहुत बुरा हाल कर दिया जाता है। क्योंकि ऐसा मैं अपने मन से नहीं बोल रहा हूं । मेरे साथ ऐसा दुर्व्यवहार हो रहा है,मुझे आपके माध्यम से अपने ग्रामीणों से कहना है कि आप लोगों को याद होगा कुछ दिन पहले मैंने अपने पंचायत शुम्भा गाजी घाट के बारे में कुछ लिखा था। क्योंकि हमारा हक है, हमारा अधिकार है, इसीलिए अभी हम विरोध कर रहे हैं,तो उसका पूरा करने का कार्य हमारे पंचायत के जनप्रतिनिधियों को उसका सुधार करना चाहिए। ना कि हमारे पंचायत में जो विरोध हो रहा है, आखिर कहां पर क्या चीज कमी है,इस विकट परिस्थिति में ना कि राजनीतिक रोटियां सेकना और ना ही राजनीतिक करना चाहिए । लेकिन पंचायत के अंदर सारी व्यवस्था चौपट है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पंचायतों के गांवों में ना हीं ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव आज तक किया गया और ना ही सरकार के द्वारा जो सारी व्यवस्था दी जा रही है,वह भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार की दी हुई सामग्री हमारे जनप्रतिनिधियों के द्वारा हमारे पंचायत एवं जनता को प्रतिनिधियों के द्वारा दिया जा रहा है । लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है।और ना ही हमारे पंचायत में सेनेटराईजर, मास्क, गल्ब्स,साबुन दिया गया है।और ना हीं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है । चुकी इस सारी व्यवस्था हमारे जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाना था ।और कुछ इस चीजों के लिए अभी हम लोग आवाज उठाते हैं।तो उस आवाज को दबाने के लिए फोन पर धमकी दिया जाता है,कि तुम्हारी सारी नेतागिरी झाड़ देंगे । मैं यह बोलना चाहता हूं क्या यह हमारा हक नहीं है । हमारे पंचायत की जनता का हक नहीं बनता है । क्या यह सब बोलने पर नेतागिरी होती है। मैं इस व्हाट्सएप मैसेज के साथ ही डेली हंट के माध्यम से उन जनप्रतिनिधियों को कहना चाहता हूं कि आप अपनी कमियां दूर करें । फिर किसी व्यक्ति को धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करें । मुझे मालूम है कि आज फिर मेरी बातों से बहुत से लोगों को चुभने वाली है। लेकिन मैं गलत हूं तो आप मुझे साबित करें । क्या अपने पंचायत के अंदर कहां पर मास्क, सेनेटराईजर, साबुन इत्यादि अभी वितरण हुआ है।अगर नहीं हुआ है और मैं उसके बाद जनप्रतिनिधियों का विरोध कर रहा हूं तो गलती हमारी है ।
साथियों राजा के राज्य में गलत और सही हर वर्ग के लोग रहते हैं, वहीं राजा का कर्तव्य बनता है की प्रजा को संभाल कर रखें । एक साथ रखें । वहीं राजा ईश्वर के रूप माने जाते हैं, ना की राजा को कुछ और असामाजिक तत्वों के बातों में आकर सामाजिक कार्यकर्ताओं को धमकी दिलाना ना ही उनके साथ दुर्व्यवहार करना ।मैं कहना चाहता हूँ कि यह किस भारतीय संविधान में लिखा है । इसके साथ ही मैं आम जनता से कहना चाहुँगा की मुझे इस धमकी से परवाह नहीं है,मुझे धमकी दिला कर लिखवाना बंद करवा दें।उनका गलत सोच है । मैं पंचायत के बारे में लिखूंगा और लिखता ही रहूंगा।इसके लिए मुझे धमकी दिलाए या शूट करवाएं मुझे कोई परवाह नहीं ।जिस दिन प्रभु के यहां से लिखा होगा उस दुनिया को छोड़ कर जाने के लिए तो कोई मुझे बचा भी नहीं सकता और उससे पहले कोई मुझे शूट भी नहीं करवा सकता अगर शूट भी करवा देंगे तो प्रभू की इच्छा नहीं होगी तो मैं आप सबों के सामने इसी तरह रहूंगा।शुम्भा पंचायत के ग्रामीणों से कहना है कि हमारे पंचायत के अंदर जो सारी समस्या चल रही है, मैं उसके बारे में लिखूंगा और लिखता ही रहूंगा । मैं रहूं या ना रहूं मेरा पंचायत सुरक्षित रहना चाहिए । उपरोक्त वक्त्वय प्रवीण कुमार प्रियांशु
जिला सचिव राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन खगड़िया ने पत्रकार के समक्ष कहां । इन्होंने अपने शुभचिंतकों के लिए अपना मो० नंं० 90604-89564 के साथ ही Email-pkpshumbha@gmail.com जीमेल नं० भी जारी किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live