उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) ।
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में पत्रकारों ने कोरोना महामारी के विरोध चलाया जनजागृति, बांटा साबुन और घरों में रहने के दिये सलाह। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि के अलावा अब पत्रकारों ने भी कमान संभाला। गुरुवार को पत्रकार अभिनव कुमार चौधरी की अगुवाई में पत्रकारों ने पतैली गांव के वार्ड ०4 में कोरोना से बचने हेतु जनजागृति की। इस दौरान वार्ड के करीब दो सौ घरों पर जा जाकर बैक्टीरिया नाशक साबुन का वितरण किया। साथ ही लोगों को एक दूसरे के बीच एक मीटर दूरी मेंटेन रखने का आग्रह किया। पत्रकार महाकांत पाठक ने कहा कि ऐसे समय में स्थानीय विधायक और सांसद को भी क्षेत्र लोगों को कोरोना ने बचाव की सामग्रियों का वितरण करवाना चाहिए। परंतु यह अबतक नहीं हो सका। मौके पर पत्रकार पंकज कुमार, संजय कुमार, अवनिश कुमार मिश्रा उर्फ बबलू जी, अरविंद कुमार, उप मुखिया महेश्वर, रामजस कापर सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma