अपराध के खबरें

लाख कोशिशों के बाबजूद भी लॉक डाउन का धज्जियां उड़ा रहें हैं लोग


दीपक कुमार शर्मा 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ पंचायत के शनिचर हाट पर शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लोगों का जनसैलाब एक साथ इकट्ठा होता है।
प्रशासन दुकानदारों को 10 फीट की दूरी पर दुकान लगाने को बोल चली जाती हैं और वे प्रशासन की बातों को ना मानते हुए पुनः एक साथ ही दुकान लगाते हैं। जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं। जहां भी पेठिया (हाट) लगाई जा रही है कम जगहों में एक हीं जगह हजारों हजार की संख्या में लोग इकठ्ठा होकर बेफिक्र अपनी जरूरतों की समानो की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं जहां खाने पीने के सामान के साथ साथ अन्य कई सारी दुकानें जैसे कपड़ा एवं सिंगार की दुकान भी लगाई जाती है। 
कुछ लोग हाट जैसे भीड़-भार में मटरगश्ती करने को आते हैं और बिना सब्जी खरीदे यूं ही वापस लौट जाते हैं। इनको विश्वस्तरीय कारोना महामारी का जरा भी डर नही है। किराना एवं सब्जी दुकानदारों की बात की जाय तो प्रशासन द्वारा दुकान खोलने और बन्द करने की समय सीमा निर्धारित की गयी है। समय-सीमा का तो धज्जियां उड़ा हीं रहे हैं साथ हीं मूल्य रेट से ज्यादा मुनाफा भी कमा रहे हैं। समस्तीपुर कार्यालय से दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live