राष्ट्रीय जागरूकता से ही कोरोना वायरस की खात्मा सम्भव
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । सीवान की सांसद कविता सिंह ने सम्पूर्ण जिलावासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निवेदन को बीति रविवार की रात्रि सफल करने में अपनी सहभागिता बनाये रखने पर आभार प्रकट किया । सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय जागरूकता से ही कोरोना वायरस की खात्मा सम्भव है । उन्होंने सिवान क्षेत्र के विदेश में रहने वालों के प्रति भी आभार प्रकट किया जो भारतीय एकता को विदेशों में दीप जलाकर प्रदर्शित किया ।सांसद ने बताया कि यह ऐसा रोग है जो दवा से अधिक लॉक डाउन व सोशल डिस्टनसिंग के नियमों के पालन करने से दूर होगा ।उन्होंने इस अभियान से जुड़े सभी स्वाथ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों को भी सादुवाद दिया ।जदयू नेता अजय सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूरे बिहार वासियों ने दीप जलाकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का परिचय दिया जो भारतीय इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने पूरे मनोयोग से कोरोना वायरस को भगाने की कटिबद्धता को दुहराया। समस्तीपुर कार्यालय से राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma