अपराध के खबरें

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मास्क वितरण कर किया लोगों को जागरूक


अमित कुमार यादव 

पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 अप्रैल,20 ) ।शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के जीएम. आर. डी. कॉलेज मोहनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शहर के विभिन्न स्थानों पर मास्क बनाकर बांटते हुये लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर उनसे घर में रहने का अनुरोध किया। सर्वप्रथम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने मोहनपुर ओपी के आसपास असहाय व्यक्ति, ठेला लगाने वाले, फल सब्जी विक्रेताओं को मास्क प्रदान कर एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने कोरोना के प्रति जागरूक किया। उसके पश्चात् महाविद्यालय के एनएसएस वोलेंटियर अमित कुमार ने पटोरी से विन्दगामा जाने वाली सड़को पर पेंटिंग बनाकर कर रहे लोगों को जागरूक साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंमसेवक निखिल कुमार द्वारा आने-जाने वाले लोगों में से जिनके पास मास्क नहीं था। उन्हें मास्क प्रदान कर उनका उपयोग करने हेतु जागरूक किया। इस अभियान में शामिल उदय कुमार झा, अजय कुमार, दिग्विजय कुमार, नेहा कुमारी, कुमारी अनामिका पंडित एवं किरण कुमारी इत्यादि ने जमकर सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में शामिल छात्रों का उत्साहवर्धन जी.एम.आर.डी. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० घनश्याम राय एवं कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिले के नोडल पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव, सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live