अपराध के खबरें

किराया व स्कूल फीस माफी को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे बिहार युथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष


शासन प्रशासन से आग्रह करते हुए राशन, दूध और दवाइयों जैसी अति आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी के खिलाफ शासन प्रशासन कठोर कदम उठाए ऐसी माँग की : भूषण कुमार सिंह 'बब्लू'

अनूप नारायण सिंह 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू ने बिहार के लोगों से अपील की है की लॉक डाउन के दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकले साथ ही साथ उन्होंने शासन प्रशासन से आग्रह किया है कि राशन, दूध और दवाइयों जैसी अति आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी के खिलाफ शासन प्रशासन कठोर कदम उठाए ऐसी माँग की है। पटना में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वे बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग करने वाले हैं कि राजधानी पटना के सभी निजी विद्यालय कोचिंग संस्थानों के फीस मार्च व अप्रैल महीने में नहीं लिया जाए साथ ही पटना मे किरायेदार के रूप में रहने वाले लोगों का किराया भी मार्च व अप्रैल महीने का माफ किया जाए कई राज्य सरकारों ने ऐसी पहल की है । संकट की इस घड़ी में बिहारी बिल्डर एसोसिएशन शासन और प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों के लिए अनाज भोजन दवाइयां उपलब्ध करवा रहा है संकट की इस घड़ी में बिहारी बिल्डर एसोसिएशन के सभी सदस्य बिहार वासियों के साथ है.जो जहां है वही जरूरतमंद की सेवा कर रहा है संकट की घड़ी में जात पात धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगों को एकजुट होकर इस महामारी का मुकाबला करना है । बिहार बिल्डर एसोसिएशन के द्वारा चलाए जा रहे हैं सहायता अभियान का प्रमुख आचार्य रूपेश कुमार पाठक और बिल्डर संजय प्रताप सिंह को बनाया गया है । इसके साथ ही भूषण कुमार सिंह बबलू ने बताया कि उनके संगठन भारतीय विकास मिशन व कंपनी पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड भी संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पटना के सड़कों पर अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सेवा भाव में लगी हुई है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live