मथुरा, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 अप्रैल,20 ) । उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मन्त्री श्रीकान्त शर्मा की प्रदेश वासियों से अपील किया है ।
श्री कांत शर्मा ने प्रदेश वासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । वहीं किसानों से अपनी फसल मंडी ले जाते हुए गमछा या मास्क पहने के लिए कहा । इसके साथ ही कहा कि लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंडिंग औऱ मास्क सबसे बड़ा हथियार है । 24 घंटे अपनी जान पर लेकर सेवा कर रहे कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट किया । साथ ही उन्होंने कहा की जमाती मौत न बांटे बाहर न निकले और जिंदगी देने का काम करें। छुपे हुये जमाती बाहर निकले औऱ पुलिस को सूचना दे ताकि उनका इलाज हो सके।
कोरोना एक बीमारी, जाति या धर्म के हिसाब से अटेक नही करती।अपनी औऱ अपनो की सुरक्षा के लिए सामने आए जमाती।
घर पर रहे सुरक्षित रहे क्यो कि आप अपने परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ केशव आचार्य गोस्वामी/ ब्रजेश शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित। Published by Rajesh kumar verma