राजेश कुमार वर्मा/विधि संवाददाता रवि शंकर चौधरी,अधिवक्ता की रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 अप्रैल,20 ) ।समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल,20 की संध्या में चकमेहसी थाना के सब इंस्पेक्टर छोटा बाबू नरेश प्रसाद यादव संध्या दीवा गस्ती में ड्यूटी कर रहे थे । तभी उनके दूरभाष पर सुचना मिली की चकमेहसी कोठी के समीप गांव के ही मोहम्मद अहमद नाम के कुख्यात अपराधी पिस्टल हवा में लहरा रहा है । थाना क्षेत्र में चर्चित अपराधी के होने की सूचना पर नरेश यादव आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गये । इसी बीच उन्होंने थाने को सुचना देकर और सुरक्षा बल मंगा कर गोपनीय तरीके से जगह को सील कर दिया ताकि कुख्यात अपराधी मोहम्मद अहमद पुलिस गिरफ्त से भाग ना सके मोहम्मद अहमद के खिलाफ चकमेहसी थाना मे वारंटी है नरेश यादव घटनास्थल पर पहुंचकर पहले हथियार को जप्त किया फिर मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया और थाने ले गए थानाध्यक्ष खुश्बूद्दीन तत्काल हवालात में बंद कर हथियार की जब्ती सूची बनाएं मोहम्मद अहमद का अपराधिक इतिहास खंगाला व उसका सत्यापन किया तो पता चला मुजफ्फरपुर जिले में भी कई कांडों में अभियुक्त है प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष ने कुख्यात अपराधी मोहम्मद अहमद को न्यायालय को समर्पित किया और न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया । थानाध्यक्ष खुश्बूद्दीन ने बताया कि गिरफ्तार मो० अहमद पिता मो० मकसूद निवासी चकमेहसी को मौकाएवारदात पर उसके पास से तीन जिन्दा कारतूस के साथ लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। वहीं उसके दो साथी मो० फिरोज व मो० शमीर भाग निकला । मामले को दर्ज कर पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है । उन्होंने बताया कि मो० अहमद पूर्व से ही चकमेहसी थाने की वारंटी अभियुक्त है जिसकी तलाश की जा रही थी । वहीं गिरफ्तार अभियुक्त मुजफ्फरपुर जिले के करीब आधे दर्जन कांड के वांछित अभियुक्त है । जिसको लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मो० खुश्बूद्दीन के साथ ही एस० आई० नरेश प्रसाद यादव, सिपाही भरत राय, राजेश कुमार, घुरन मुखिया, ड्राइवर ब्रजेश सिंह शामिल थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma