अपराध के खबरें

क्षत्रिय रामवंशजों ने जारी किया श्रीराम जन्मभूमि धाम ट्रस्ट का लोगो- डॉ० आर० के० सिंह


भगवान राजा रामचन्द्र जी एवं अनेको पूर्वत अवध के महाराजाओं की जन्मस्थली को जिसे रामजन्मभूमि पावन भूमि चिरपरिचित जानी जाती है और क्षत्रियों की प्रमुख परम्पराओं की आस्था केंद्र है

ईष्ट पूर्वजों की जन्मभूमि कोक्षत्रिय कुलधाम बरकरार रखने के लिए श्रीराम जन्मभूमि धाम ट्रस्ट बनाया गया है 

इस ट्रस्ट में पचास प्रतिशत क्षत्रियों दस प्रतिशत महिलाओं चालीस प्रतिशत में प्रबुद्ध जनों को अनिवार्यता सुनिश्चित किया गया है 

राजेश कुमार वर्मा
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 अप्रैल,20 ) । क्षत्रिय रामवंशजों ने जारी किया श्रीराम जन्मभूमि धाम ट्रस्ट का लोगो । डॉ० आर० के० सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बताया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामवंशज राजा राजेन्द्र सिंह ने अयोध्या रामजन्मभूमि धाम ट्रस्ट का लोगो जारी किया और बताया कि भगवान राजा रामचन्द्र जी एवं अनेको पूर्वत अवध के महाराजाओं की जन्मस्थली को जिसे रामजन्मभूमि पावन भूमि चिरपरिचित जानी जाती है और क्षत्रियों की प्रमुख परम्पराओं की आस्था केंद्र है इसलिए अपने ईष्ट पूर्वजों की जन्मभूमि कोक्षत्रिय कुलधाम बरकरार रखने के लिए श्रीराम जन्मभूमि धाम ट्रस्ट बनाया गया है इस ट्रस्ट में पचास प्रतिशत क्षत्रियों दस प्रतिशत महिलाओं चालीस प्रतिशत में प्रबुद्ध जनों को अनिवार्यता सुनिश्चित किया गया है जिससे हमारी अगली पीढ़ियों भी अपने कुलशिरोमणि भगवान राजा रामचन्द्र जी से विलग नही हो सकें ।इसके लिए जैसे भारत में फैली महामारी के समाप्ति के पश्चात हम लाखों क्षत्रिय कुलवंशियों के साथ विधि विधान के साथ पूजन किया जायेगा साथ ही विश्व के सभी भगवान श्रीराम के वंशजों एवं समस्त रामभक्तों को अवगत कराने के लिए समुचित कार्य किये जाएंगे । उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० आर० के० सिंह ने मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय को वाट्सएप माध्यम से दिया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live