अपराध के खबरें

दो गांजा तस्कर सहित डेढ़ किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद, भेजा जेल


डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट 

इटावा/उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20 ) । उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर लुधियानी चौराहे से शुक्रवार की रात्रि दो गंजा तस्करो को डेढ़ किलों गांजा दो छुरा सहित एक बलोनो कार सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा।
ट्रेनी उपनिरीक्षक दर्शन सिंह सोलंकी शुक्रवार की रात्रि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ गश्त पर थे कि तभी उन्हें जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक बलोनो कार से भरथना की ओर से गांजा तस्कर दो लोग गांजा लेकर आ रहे हैं सूचना पर पुलिस बल के साथ लुधियानी चौराहे पर पहुँचा औरसंदिग्ध वाहनों की चैकिंग पुलिस बल के साथ शुरू की कि तभी भरथना की ओर से एक सफेद रंग की एक कार आती दिखी जिसे पुलिस बल ने रोक लिया और चालक को नीचे उतरने को कहा और पुलिस बल ने गाड़ी के अंदर घुस कर तलाशी ली । गाड़ी के अंदर डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ पुलिस हिरासत में आये युवकों ने अपने अपने नाम राहुल चौहान उर्फ डिक्सन पुत्र बृजेन्द्र मोहन व संजय कुमार पुत्र शिव मोहन निवासी ग्राम उरेग थाना बकेवर इटावा बताया उनकी जामा तलाशी लेने पर उनके पास एक छुरा बरामद हुआ पुलिस हिरासत में आये राहुल चौहान ने बताया कि यह बलोनो कार जिसका नंबर जी जे 18 बी ई 3861 है यह कार उसने अभिजीत पुत्र देवेन्द्र सिंह जडेजा निवासी गाँधी नगर गुजरात से खरीदी थी। प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि बलोनो कार पुलिस द्वारा पकड़ी गयी है, उसमें डेढ़ किलो गंजा दो छुरा मिले है जब गाड़ी पर पड़े नंबर से पता किया तो उक्त गाड़ी का स्वामी चंद्र कान्त पुत्र छगन लाल व्यास निवासी प्लाट सं 802सेक्टर सी गाँधी नगर गुजरात के नाम पर पंजीकृत है जिसकी जांच की जायेंगी। पुलिस ने दोनों गंजा तस्करो को अवैध गांजा रखने के आरोप में जेल भेज दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live