पारू थाने में बिना रिश्वत के दर्ज नहीं प्राथमिकी
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने के साथ ही 3000 रुपये छीनने का लगाया आरोप
थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
मामला मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र से जमीन से जुड़ा हुआ बताया जाता है।
मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 अप्रैल,20 ) । मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने में बिना रिश्वत के प्राथमिकी दर्ज नहीं होता है ।
जमीनी विवाद को सुलझाने के नाम पर पारु एस०आई ने लिया भुक्तभोगी से रिश्वत। रुपये लेते हुए विडियों के माध्यम से जगजाहिर हुआ है। मामला मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र से जमीन से जुड़ा हुआ बताया जाता है। बताया जाता हैं कि यह मामला एक गरीब महिला हफिजन खातून, पति: मोo सुल्तान, ग्राo-भिखनपुरा, थाना: पारु जिला मुजफ्फरपुर की स्थाई निवासी का है। इनके पति कोलकाता में ड्राइवरी करते हैं । इसी से इनका परिवार का भरण-पोषण होता है, दिनांक 15अप्रैल 20 को पंजाब नेशनल बैंक, कमलपुरा से ₹3000 लेकर करीब 5:00 बजे पैदल अपने गाँव थी कि उनके ही गाँव के मोo रफीक मियाँ, पिता: स्वo कुर्बान मियाँ, नासिर हुसैन उर्फ गुड्डू, पिता: रफीक मियाँ, रशीद मियाँ, पिता: भोजा मियाँ, अली राजा मियाँ, पिता: हमीद मियांँ, हसीना खातून, पति: रोजा मियाँ सबों ने मिलकर अपने दरवाजे पर घेर कर सबने लात-मुक्का से मारकर जमीन पर गिरा दिया और पास पड़े ₹3000 भी छीन लिया, जब हल्ला हुआ और लोग जुटे लगे तो यह लोग भाग कर अपने घर में घुस गये। भुक्तभोगी महिला ने बताया कि इससे पूर्व में मेरा घर इन्हीं लोगों के घर के पास था, इन लोगों के तंग करने की वजह से मैं वहाँ से हटकर दूसरी जगह अपना घर बनाये और पाटीदार लोग वहीं पर रह रहे हैं।पूर्व में घर जहाँ था वहाँ मेरी जमीन 10 धूर है, विपक्षी का कहना है कि तुम जमीन हम लोगों को लिख दो, इसी में भलाई है मेरा कहना है कि मैं वहाँ से चली गई लेकिन मेरे पाटीदार लोग वहाँ रह रहे हैं, उनके आने जाने का रास्ता है विपक्षी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के साथ साँठ-गाँठ रखने वाले हैं और दबंगई से मेरे जमीन कब्जा किए हुए हैं । उस जमीन पर न हीं मुझे और न हीं मेरे पाटीदार को चलने देते हैं, बोलते हैं कि तुम सब यहाँ की जमीन छोड़ो और कहीं और जाकर बस जाओ। वहीं आगे बताती हैं कि आए दिन गाली-गलौज के साथ ही जान से मारने व खानदान को खत्म करने की धमकी देते रहते हैं। बताती है की
इस घटना की सूचना पारु थाना में लिखित शिकायत की गई है फिर अभी तक थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है और थाना से लगातार कार्रवाई करने के लिए पैसा माँगा जाता है और इसलिए प्रशासन के भ्रष्ट रवैया का पर्दाफ़ाश करने के लिये यह वीडियो बनाया गया कि जिसमें पारू थाना के ए० एस० आई जितेंद्र कुमार सिंह पैसे लेने के लिए बात करते हुए नजर आये हैं और पीड़ित परिवार के लोग से रिश्वत के रुप अवैध राशि लेते नजर आ रहे है । यही है सुशासन के प्रशासन की सच्चाई और यह नई बात नहीं है यह अक्सर हर जगह की शिकायत है की स्थानीय थाना से किसी भी कमजोर-असहाय वर्ग के लोगों को न्याय नहीं मिलता उनसे एफ आई आर दर्ज करने के क्रम में पैसे माँगे जाते हैं और इस वीडियो में एस आई जितेन्द्र कुमार सिंह जी कहते हुये नजर आये हैं कि नेक कार्य में, एस० आई० एस० एच० ओ व एस० पी० महोदय तक पैसा जाता है। वीडियो में एस आई जितेंद्र कुमार सिंह एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने के नाम पर अवैध राशि घूस के रूप में प्रथम पक्ष से लेते हुए नजर आ रहें है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma