जिलाधिकारी अभिलाष कुमारी शर्मा ने लोगों से किया अपील
विमल किशोर सिंह
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बाहर से आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे स्वयं आगे बढ़कर अपने बारे में जानकारी दें. जिला प्रशासन आपको सभी प्रकार का सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने जन प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों सहित जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों के संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06226-250316 या अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी दें. ताकि किसी प्रकार का संक्रमण न फैले. उससे पहले ही उसे कोरेंटाइन किया जा सके. डीएम ने कहा कि जब हमारे आस पास के जिले से संक्रमण की खबर आ रही हो तो ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अपने यात्रा की जानकारी कदापि न छुपाएं, बल्कि एक जबाबदेह नागरिक का परिचय देते हुए जिला प्रशासन को तुरंत जानकारी दें ताकि हम आपकी सभी प्रकार से सहायता कर सकें और संक्रमण को फैलने से पहले रोक सके. ऐसा करने से न सिर्फ आप अपने को बल्कि अपने सभी को कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं. बाहर से आने वाले सभी को कोरेंटाइन में ही रखा जाएगा चाहे वह कोई भी हो. उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के कारण अगर पूरा जिला संक्रमण का शिकार हो जाए,ऐसा किसी भी सूरत में नही होने दिया जाएगा.
जिला तभी तक संक्रमण मुक्त रह सकता है जब तक हम सभी मिलकर पूरी ईमानदारी से अपनी अपनी जबाबदेही निभाते रहेंगे. डीएम ने जिले के सभी सीमाओं पर बेहद ही सख्ती बरतने का निर्देश दिया है.जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी सीमाओं पर आने जाने वाले लोगों की जानकारी को पंजी में संधारित करें चाहे वह कोई भी हो. प्रतिदिन उसका रिपोर्ट जिला मुख्यालय को दें ताकि उनका विस्तृत डेटा बनाया जा सके. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि लॉक डाउन का अनुपालन सख्ती से करवायें. जानबूझकर उल्लंघन करने वाले को चिन्हित कर ऐसे लोगों की सूची बनाकर न सिर्फ उन पर निगरानी रखें बल्कि उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई भी करें।
Published by- Vimal Kishor Singh