नानपुर,सीतामढ़ी बिहार,(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 28 अप्रैल 20)सूबे में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही आंकड़ा 366 पर पहुंच गया है। सीतामढ़ी के नानपुर का 26 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह गाजियाबाद से आया था। अब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं एसपी अनिल कुमार ने किरण चौक,मेहसौल चौक ,जानकी स्थान, शंकर चौक आदि स्थानों पर पहुँचकर दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का उलंघन कर रहे लोगो को इसके खरनाक परिणाम की जानकारी दिया वही उपस्थित लोगो से बनाये गए घेरा में रहकर ही खरीददारी करने को कहा। डीएम-एसपी ने दुकानदारों को भी चेतावनी दिया कि भीड़ लगाने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होने पर आपलोगो के विरुद भी करवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को भी सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने का भी निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए हमे हर-हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिये। *किसी भी सूरत में हमे कोरोना के संक्रमण को सीतामढ़ी में फैलने से रोकना है।यह समय बहुत ही मजबूती एवम धैर्य से सोशल डिस्टेंस का पालन करने का है।थोड़ी सी सजगता *,संयम एवम धैर्य रखकर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते है तो निश्चित रूप इसका पालन करना चाहिये।आप सरकार के दिशा निर्देशों का करे पालन,हम आपकी सहायता को लेकर 24 घंटे तत्पर है