इस वैश्विक संकट की घड़ी में भारत की स्थिति अन्य देशों के अपेक्षा बेहतर है, जीवन है तो सबकुछ हैं, कोरोना हारेंगा, देश जीतेगा : अमित कुमार
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अप्रैल,20 ) । भारतवासियों से राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुऐ जनता के नाम एक संदेश के साथ ही अपील करते हुऐ कहां है की आदरणीय देशवासियों इस वैश्विक संकट की घड़ी में भारत की स्थिति अन्य देशों के अपेक्षा बेहतर है, और ये हम सबों के जागरूकता और एक जुटता के कारण संभव हो पाया है। लेकिन चंद लोगों के लापरवाही के कारण अपेक्षित परिणाम नहीं हो पाया। अत: पुनः अगर सचेत नहीं हुए तो इससे भी भयावह परिणाम देखने को मिलेंगें।।
अतएव माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी विभिन्न प्रांतों के माननीय मुख्यमंत्री एवं बुद्धिजीवियों के सुझावों पर लाॅकडाउन तीन मई तक बढ़ाने का निर्णय लेते हुए हिंदुस्तान की तमाम जनता से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील किया है,अगर हमसबों ने मिलकर इस लाॅकडाउन का पालन नहीं करेंगें या समाज में दूसरे लोगों को कठोरता से पालन करने के लिए प्रेरित नहीं करेंगें तो इसी तरह लाॅकडाउन की अवधि बढ़ती जायेगी।और दिनप्रतिदिन हम सबों की परेशानी बढ़ती जायेगी। हो सकता है कि अगर हम सब अच्छे तरीके से पालन करते हैं तो इस सप्ताह में भी लाॅकडाउन को ढील देते हुए जन जीवन को सामान्य करने का आश्वासन माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी के द्वारा दिया जा सकता है। माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ-साथ अपने राज्य बिहार के आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय,लोकसभा क्षेत्रों के सांसद महोदय, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के विधायक महोदय,तथा प्रत्येक पंचायतों के जन प्रतिनिधि महोदय एवं समाज से जुड़े तमाम बुध्दि जीवियों से मेरा करवद्ध प्रार्थना किया है कि जहाँ भी हैं अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को समुचित व्यवस्था के साथ-साथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से या फिर सोशल मीडिया का सहारा लेके इस भयावह कोरोना महामारी से बचने के लिए लोंगे को प्रेरित करें एवं सामाजिक दुरी बना कर रहने की सलाह दें क्योंकि जीवन है तो सब कुछ है । इस कोरोना महामारी के विरुद्ध लाॅकडाउन का पालन करते हुए एकजुट रहने का कष्ट करें। ##कोरोना हारेगा, ##मेरा देश जीतेगा।। उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma