मुखिया नें नहीं कराया सैनिटाइज तो पत्रकार नें दिखायी उदारता
अपना हाथ जगन्नाथ को चरितार्थ कर दिखाया युवकों नें
बछवाडा़/बेगूसराय,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अप्रैल,20 ) । कोरोना त्रासदी के संक्रमण के फैलाव रोकथाम के लिए सरकार नें तो खजाना खोल दिया है। मगर रोकथाम के दिशा में रानी एक पंचायत के मुखिया बिलकुल संवेदनहीन हैं । मुखिया के इन्ही संवेदनहीनता को गांव के युवकों नें आड़े हाथ लेते हुए "अपना हथ जगन्नाथ" वाली कहावत को चरितार्थ कर दिखाया । बताते चले कि सरकार नें कोरोना कहर का सामना करने के लिए पंचायतों को पंचम वित्त आयोग के अंतर्गत लाखों-लाख रूपए लगभग एक माह पुर्व हीं आवंटित कर दिया है। इस संदर्भ में नारेपुर निवासी वार्ड पंच ब्यूटी कुमारी, ग्रामीण गुड्डू यादव, विक्की यादव, मेघन यादव, मंगल यादव समेत अन्य ग्रामीणों नें बताया कि पंचम वित्त की राशि आवंटन के बाद हमलोगों नें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क, ग्लब्स, साबुन, सेनेटाइजर के साथ पंचायत में स्प्रे करने हेतु कयी बार कहा । मगर मुखिया के कानों पर जुं तक नहीं रेंगी । तत्पश्चात युवकों के निवेदन पर पुर्व पत्रकार प्रभाकर कुमार राय नें पंचायत में स्प्रे करने के लिए सेनेटाइज दवा उपलब्ध कराया । गुरूवार को नारेपुर मस्जिद से पंचायत को सेनेटाइज करने का कार्य उक्त पत्रकार नें प्रारंभ करवा दिया है। इस क्रम में विशेष तौर पर सहयोग कर रहे पंचायत समिति सदस्य सिकन्दर कुमार नें बताया कि समुचे के कुल पंद्रह वार्डों में सेनेटाइजिंग स्प्रे करने का लक्ष्य रखा गया है। उपरोक्त सकारात्मक कार्य में उमेश यादव, पुर्व उप मुखिया आलोक प्रभात, रामखेलावन महतो, राहुल स्वर्णकार, गोलु कुमार, गौरव कुमार समेत अन्य युवकों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma