राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड में काली मंदिर के निकट रोजाना मछली की दुकान पर लोगो की काफी भीड़ लगी रहती है जो लॉक डाउन का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन हो रहा है जो अत्यंत ही खतरनाक है । समस्तीपुर के ताजपुर रोड का सुबह का ये नजारा है। जहाँ सरकार सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देने की बात कह रही है वहीं स्थानीय प्रशासन के लापरवाही का नतीजा ताजपुर रोड में देखने को मिल रहा है।कमोवेश पूरे शहर का यही हाल है। ताजपुर रोड में अवैध मांस और मछली का बिक्री किया जाता है।कई बार प्रशासन के द्वारा इसे हटाया भी गया लेकिन राजनीति दबाव के कारण पुनः बिक्री किया जा रहा है। जिला प्रशासन पूरे जिले पर सख्ती पालन किये हुए है लेकिन ताजपुर रोड का मामला को भी नियंत्रण करना बहुत ही अहम है क्योंकि दिन रात एक करके पुलिस पूरे जिले को कंट्रोल किये हुए है लेकिन एक लापरवाही सभी मेहनत पर पानी फेर सकता है ।
अविलंब इस पर कानून सम्वत उचित कदम उठाते हुए इसे बंद करवा देना। जिससे इसके दुर्गंध से लोगों को निजात मिलेगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma