अपने नीजि कोस से की सैनिटाइजर छिड़काव व डिटॉल साबुन वितरण
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 )।
जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज्य लोहागीर के वार्ड 09 में कोरोना जैसे राष्टीय आपदा को लेकर नीतिश कुमार व अश्वनी कुमार की अगुआई में सेनेटाईजर का छिड़काव करायी गयी वहीं लोगों के बीच वृद्ध वार्ड सदस्या चन्द्रकला देवी के हाथो डिटोल साबुन वितरण कराने की मन में युवकों ने ठाना और उनको ले जा के घर घर साबुन का वितरण कराए इससे गाव के लोग काफी खुश दिख रहे थे व काफी सराहना की मौके पे मो आबिद हुसैन, शिवशंकर पोद्दार, विमलेश सिंह, राजेन्द्र रजक, वार्ड सचिव मोनू कुमार आदि डटे दिखे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।Published by Rajesh kumar verma