पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
बिहार सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है, कि राशन कार्ड बनाने हेतु जितने आवेदन प्राप्त हुए है एवं जिन्हें अस्वीकृत किया गया है। उसे एक बार पुनः अवलोकन कर लें, यदि गलत आवेदन देने के आधार पर किसी का आवेदन अस्वीकृत किया गया है तो उसकी भी पुनः समीक्षा कर उसे सही करवाते हुए उनके राशन कार्ड बनवाने की कार्यवाही की जाए, जिससे कि इस महामारी के समय लाभुकों को मुफ्त अनाज मिल सके।डीएम के निर्देश का अनुपालन नियत समय-सीमा में सुनिश्चित कराने हेतु जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी अपने देख रेख में उक्त कार्य का संपादन करा रहे हैं। अनुमंडल कार्यालय सदर मधुबनी में भी अस्वीकृत किये जा चूके आवेदनों की पुनः समीक्षा कर पात्र आवेदनों का राशनकार्ड बनाने का काम जारी है।