अपराध के खबरें

अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश ने महादलित बस्तियों में चलाया जागरूकता अभियान, बांटे खाद्यान्न सामग्री

 

मऊ गांव स्थित महादलित बस्ती में खाद्यान्न सामग्री का वितरण करते हुऐ व्यवहार न्यायालय दलसिंहसराय के अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश राजकिशोर पाण्डेय

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 अप्रैल,20 )। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत में अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति की ओर से कोरोना को लेकर यूथ ब्रिगेड के सौजन्य से महादलित बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दरम्यान सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री सहित सर्फ, मास्क, हैंडवाश, सेंनेंटाइजर, रूमाल आदि का वितरण किया गया। राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति व यूथ ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर. के. पांडेय ने किया । सोमवार को आयोजित इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व करते हुए अपर जिला सत्र न्यायाधीश राजकिशोर पांडेय ने कहा कि इस महामारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसे हम सतर्क व साफ-सुथरा रहकर मिटा सकते हैं। अफवाहों पर भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है। लोगों को इससे बचाव से संबंधित अन्य जानकारियां भी दी गईं है। नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण रोग से बचाव हेतु एसीजेएम सह सब जज प्रथम आनंद अभिषेक ने कहा कि विश्व व्यापी इस महामारी से बचाव हेतु लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें, बार बार अपने हाथ को साबुन से सफाई करते हुए अपने घर मे रहकर लॉक डाउन का पालन करें। सचिव सह एसीजेएम तृतीय विवेक विशाल ने कहा कि लोगों को हाथों की सफाई कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन या हैंडवास से अच्छी तरह से करे।किसी व्यक्ति को बुखार,खांसी व सिर दर्द जैसे शिकायत हो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में चेकअप कराए। भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से बचें ।न्यायिक दंडाधिकारियों ने सामाजिक संगठन यूथ ब्रिगेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला द्वारा इस विपदा की घङी में चलाए जा रहे जनसरोकार से जुड़े कार्यों की जमकर तारीफ की।धन्यवाद ज्ञापन करते हुए यूथ ब्रिगेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने कहा कि इस महामारी के समय में समाज के सक्षम तबके के लोगों को गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। तभी हम अपने मानवीय सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सकेंगे।वहीं प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक मिश्रा व ओम प्रकाश कुमार समेत पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने भी इससे बचाव की जानकारी दी। संचालन अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के महासचिव प्रभात कुमार चौधरी ने किया।मौके पर लोक अदालत के असिस्टेंट गंगेश झा, शिवदानी सिंह झप्पु, सज्जन झा, सुरेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष राम बिहारी सिंह, शम्भू सोनी, संतोष कुमार सिंह, रितिक रौशन, चंदन सोनी, मैनेजर साह, देवेश कुमार दीपंकर, मो.मोईन, प्रेमचंद दास, रामाश्रय साह, रंजीत कुमार, रंधीर साह, प्रवीण सिंह उर्फ कारू सिंह, रामसागर गिरी, नवीन सिंह, कुंदन सिंह, अमरनाथ सिंह, गोपाल यादव, देवेन्द्र सोनी,मुकेश गुप्ता,चांदनी देवी, टुनटुन महतो, विजय सिंह, चन्द्रकिशोर सोनी, सुशील मिश्रा, अजीत मिश्रा, गौतम कुमार, अजीत सिंह, रंजीत महतो, मनीष कुमार, प्रिंस शर्मा आदि मौजूद रहे। इससे पहले  अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय की ओर चलाएं गए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर न्यायाधीशों ने रवाना किया। जागरूकता रथ प्रखंड के विभिन्न गांवों टोले में जाकर रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करेगी। इधर मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत स्थित उ.म.वि मिर्जापुर मऊ बाजार में बने कॉरोटाइन सेंटर का निरीक्षण भी किया। वहीं मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत में अबतक  सेनेटाइज्ड व साफ-सफाई नहीं होने पर स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live