अपराध के खबरें

योगी सरकार के आदेश का असर



पंकज कुमार कर्ण 

लखनऊ, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20 ) । कोरोना वायरस की महामारी और इसके लिए जरुरी सेनेटराईजर जो विगत् 10 दिन पहले तक 200 एम० एल० वाली बॉटल 210 /- रु० एम० आर० पी० में बिक रहा था । योगी सरकार ने इसे सहज करते हुऐ निर्देश जारी किया की मुल्य कम किया जाऐ । अब 450 एम० एल० वाली बॉटल 225/- की एम० आर० पी० में मिलने लगा है । 
आपके सामने दो सैनिटाइजर की बॉटल है, छोटी बॉटल दस दिन पहले की है और बड़ी बॉटल अभी की है, अब आपको बताना ये चाहता हूं कि दोनों की एमआरपी पर गौर करिए तो जहां दस दिन पहले जो 200ml का रेट 210 रू था वो अब 450ml का रेट घट कर 225 रू हो गया। इसे कहते है सरकार का निर्देश । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पंकज कुमार कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live