दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंडान्तर्गत बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेरी के एन सी सी एवं एनएसएस के कैडेटों एवं स्वयंसेवकों ने निर्णय लिया है कि हमारा देश आज विपरीत परिस्थिति का सामना कर रहा है । ऐसी स्थिति में हमें किसी ना किसी रूप में अपने समाज और राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए हर आपदाओं में यहां के स्वयंसेवकों ने समाज को सहयोग प्रदान किया है । लॉक डाउन की स्थिति में यहां के स्वयंसेवक और कैडेट गन टेलीफोनिक संपर्क से ही कोरोनावायरस के प्रति सतर्क करने की सूचना एक दूसरे को शेयर करते रहे हैं । इससे लोग लाभान्वित भी हुए हैं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० उमेश कुमार एवं एनसीसी के एएनओ नरेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता अभियान में घर बैठे ही स्वयंसेवक गन अपना कार्य कर रहे हैं एन एस एस के सक्रिय कार्यकर्ता एवं एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर विद्यासागर कुमार ठाकुर ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि प्रशासन को यदि हमारी आवश्यकता हो तो हम 50 कैडेट और स्वयंसेवक पुनीत कार्य के लिए तैयार रहेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्टिंग । Published by Rajesh kumar Verma