प्रखंड के सभी पंचायतों में कबीर अंत्येष्टि की राशि का अब तक भुगतान नहीं किए जाने के कारण भारी आक्रोश व्याप्त है।
मुखिया संघ के द्वारा प्रखंड प्रशासन जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के विरुद्ध आमरण अनशन एवं धरना दिये जाने की दी है जानकारी
दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 अप्रैल,20 ) । मोरवा प्रखंड के सभी पंचायतों में कबीर अंत्येष्टि की राशि का अब तक भुगतान नहीं किए जाने के कारण भारी आक्रोश व्याप्त है। ररियाही पंचायत के मुखिया फूलन कुमार सिंह, वन वीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा एवं मुखिया संघ अध्यक्ष बद्री लाल सैनी के अनुसार सभी पंचायतों में 200 से 300 लोगों को कबीर अंत्येष्टि की राशि मुखिया गणों के द्वारा कर्ज लेकर दी गई है। सभी पंचायतों में तीन लाख से चार लाख कबीर अंत्येष्टि की राशि का बकाया हो चुका है।इतना बकाया होने के बावजूद अब तक इसकी राशि आवंटित नहीं किए जाने से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि अति शीघ्र राशि आवंटित नहीं की जाएगी तो मुखिया संघ के द्वारा प्रखंड प्रशासन जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के विरुद्ध आमरण अनशन एवं धरना दिये जाने की जानकारी दी गई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma