चापाकल मरम्मत हेतु नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-251818 पर करें शिकायत
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से 17 चलंत चापाकल मरम्मती दल को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी प्रखंडों में जाकर बंद पड़े चापाकल की मरम्मत का कार्य मरम्मती दल के द्वारा किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती एवं इस संबंध में प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित निष्पादन हेतु सभी प्रखंडों के लिए कुल 17 चलंत चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया गया है.सभी दल के पास एक जन शिकायत पुस्तिका भी उपलब्ध कराई गई है, जिसमें संबंधित कनिय अभियंता एवं सहायक अभियंता का दूरभाष नंबर अंकित है. ईमेल नं dc.sitamarhi@gmail.com पर भी मरम्मती हेतु अनुरोध किया जा सकता है.
जिला नियंत्रण कक्ष पीएचईडी के दूरभाष नंबर 06226-251818 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है. जिलाधिकारी ने बताया कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में औसत जलस्तर 13'6"है. मौके पर कार्यपालक अभियंता पीएचडी सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
Published by- vimal kishor singh