समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 अप्रैल,20 )। समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड की पुरुषोत्तमपुर अन्नु पंचायत में रविवार से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू हुआ। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार के आदेश पर सभी पंचायतों को पंचम वित्त आयोग की राशि से ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को कहा गया है। मुखिया सुभद्रा देवी ने बताया कि दो से तीन दिन में पंचायत के सभी 15 वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का काम पूरा कर लिया जाएगा।पंचायत सचिव प्रेम कांत सिंह ने बताया कि इसके लिए फिलहाल ₹50000 की राशि निकासी कर खर्च होने के लिए निकाली गई है जिससे अच्छे तरीके से पंचायत के सभी वार्डों में अच्छे तरीके से सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जाना है। इस बारे में छिड़काव कर रहे कर्मी से एक टंकी में कितने ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा दी जाती है पूछने पर उन्होंने बताया कि 15 लीटर पानी में करीब पांच सौ ग्राम ब्लीचिंग पाउडर देकर छिड़काव किया जाता है। 15 लीटर की टंकी में करीब 10 घरों के आसपास छिड़काव कार्य संपन्न होता है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा यशवंत कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma