अपराध के खबरें

बछवाड़ा के दियारा इलाके में गेहूं कटनी करने आयी महिला की गंगा नदी में डुबने से हो गयी मौत


मजदूरों से भरा नाव डुबा, एक की मौत

ग्रामीणों के रेस्क्यू में आधे दर्जन लोगों को बाहर निकाला

घटना के बीस घंटे बाद भी नहीं पहुंची एसडीआरएफ टीम

राकेश यादव की रिपोर्ट 

बछवाड़ा,बेगूसराय ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 ) । बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड से आकर बछवाड़ा के दियारा इलाके में गेहूं कटनी करने आयी महिला की गंगा नदी में डुबने से हो गयी । प्रत्यक्षदर्शी एवं मृत्तिका की सास धनेश्वरी देवी ने बताया कि वह अपने गांव लगभग पंद्रह मजदूरों के साथ विगत तीन दिनों से दियारा में रहकर गेहूं कटनी कर रही थी। गुरूवार की शाम वापस आने के क्रम में नाव जर्जर रहने के कारण डुबने लगी । बीच मजधार में नाव को डुबते देख नाव पर सवार मजदूरों में अफरातफरी मच गयी । कुछ मजदूर नाव से कुद तैर कर अपनी जान बचायी । इस क्रम में नाव के साथ आधे दर्जन मजदूरों को डुबते देख आसपास के किसान एव मजदूरों की सहायता से रेस्क्यू कर निकाला गया । रेस्क्यू के दौरान सुबोध दास की पत्नी मीरा देवी का कोई अता-पता नहीं चला । घंटों खोजबीन के बाद असफलता पाए लोगों नें इसकी सुचना बछवाडा़ थानाध्यक्ष को दी । तत्पश्चात थानाध्यक्ष नें डुबे मजदूर की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया । घटना के बीस घंटे गुजर जाने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची । इधर ग्रामीणों का रेस्क्यू लगातार चल रहा था । ग्रामीणों के रेस्क्यू के क्रम में शुक्रवार की दोपहर उक्त महिला के शव को बाहर निकाला जा सका । समाचार प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही थी । परिजनों द्वारा आपदा मुआवजा हेतु सीओ सुरजकांत को आवेदन दिया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live