अपराध के खबरें

मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने विभूतिपुर थानाध्यक्ष को जान से मारने का किया प्रयास, घटनापरांत स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ा गया दो अपराधी



एटीएम लूटपाट का प्रयास विफल, अपराधियों के पीछा किए जाने के दरम्यान पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोली 

राजेश कुमार वर्मा 

विभूतिपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) ।
अभी अभी प्राप्त सूचनानुसार विभूतिपुर थानाध्यक्ष के० सी० भारती पर खोकसाहा चौक के समीप किसी अपराधी ने जान से मारने की कोशिश में चलाई गोली । बाल बाल बचे थानाध्यक्ष। घटना के संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है की संध्या गश्ती दल के साथ थानाध्यक्ष जब गश्ती के लिए नरहन की ओर जा रहे थे की खोकसाहा चौक पर  किसी अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने जान मारने के प्रयास से इनके उपर दो गोलियां चलाई लेकिन  वे बाल बाल बच गए। गोलीबारी से उन्हें हल्की खरोंच आया है । वहीं घटनापरांत स्थानीय लोगों ने भाग रहें अपराधियों का पीछा करते हुऐ पकड़ लिया । जिसे पुलिस के हवाले किया गया । वहीं गोली मारकर भागने वाले दो अपराधी को हिरासत में ले लिया गया है । दूसरी ओर विश्वत सूत्रों के हवाले से बताया जाता हैं की गिरफ्तार अपराधी सिंघिया घाट में स्थित एटीएम को लूटने के फिराक में था । लेकिन स्थानीय लोगों के शक हो जाने पर  पुलिस को खबर कर दिया गया । पुलिस को देखते ही अपराधी भाग निकले । लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा पीछा किया गया उसी दरम्यान अपराधियों ने गोली चला दिया जो जमीन पर आकर गिर गया । जिससे थानाप्रभारी बाल बाल बच गए । वहीं कुछ लोगों का कहना है की किसी कांड के अभियुक्त को सादे वर्दी में थानाध्यक्ष गिरफ्तार करने गए थे लेकिन अपराधी द्वारा पिस्टल तान दिया गया। इसके साथ ही फायरिंग कर दिया । जिसके बाद अफरातफरी में अपराधी भाग निकले । जिसका पीछा कर लोगों ने पकड़ लिया । वहीं पकड़े गए अपराधी अंगारघाट डढ़िया व विभूतिपुर खदियाही के रहने वाला बताया जा रहा है । घटना की विस्तृत जानकारी समाचार भेजे जाने तक नहीं मिला है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live