समस्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) ।
समस्तीपुर जिला के वारिसनगर ब्लॉक के हाँसा पंचायत के तहत बहादुरगंज वार्ड संख्या 3 में सोमवार को वार्ड सदस्य मो0 अंजार के सहयोग से उक्त वार्ड के हर गली एवं गंदगी के स्थान पर ब्लिचिंग पॉउडर तथा फिनाईल का घोल बनाकर छिड़काव किया गया ताकि किसी प्रकार का बीमारी उतपन्न न हो। इतना ही नही वार्ड सदस्य ने कुल 250 लोगो को घर घर जाकर मास्क दिया तथा सभी लोगों से कहा गया कि घर के आसपास साफ सफाई बनाये रखें। बताया जाता है कि इन दिनों देश मे कोरोना संक्रमण ने अपना पांव पसार दिया है। पूछने पर वार्ड सदस्य मो0 अंजार ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो इसकी सूचना मेडीकल टीम को दें और उसका जांच कराने में सहयोग करें। ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव एवं मास्क वितरण के दौरान ग्रामीण लॉक डाउन का पालन करते हुए एक दूसरे से दूरी बनाए हुए थे। इस अवसर पर मो0 अंजार के अलावा, मो0 शहाबुद्दीन, उप सरपंच अब्दुल कलाम राजा,मो0 नूरुल होदा,पंच मो0 मोकीम,मो0 अंसार, स्वच्छता ग्रही राम नाथ चौधरी,ओम कुमार पूर्वे,मो0 अख्तर, मो0 नेहाल,सफी अहमद आदि मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma