मामला जनपद मथुरा के थाना गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित भीम
नगर में हुआ था पथराव
जुआरियों द्वारा किए गए पथराव में पुलिस कर्मियों को आई चोटें
सभी जुआ खेलने वाले मौके पर से हुए फरार
गोवर्धन/मथुरा,उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 )। विश्व प्रवेश प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम के थाना गोवर्धन के अंतर्गत बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित भीम नगर में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था इस बात की भनक थाना पुलिस गोवर्धन को लगी थाना पुलिस गोवर्धन द्वारा मैं टीम के साथ जुआ खेल रहे जुआरियों के स्थान पर दबिश दी तो जुआरियों में हड़कंप मच गया इस हड़कंप उसे जुआ खेलने वाले व्यक्तियों द्वारा थाना पुलिस गोवर्धन पर पथराव चालू कर दिया पत्र आप इतना भयंकर था कि जिसमें थाना गोवर्धन के कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए पथराव करते हुए सभी उपद्रवी जुआ खेलने वाले मौके से फरार हो गए पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों के खिलाफ सघन छापामार कार्रवाई कर रही है समाचार लिखे जाने तक अभी तक थाना गोवर्धन में पुलिस पर किए गए पथराव की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है अब देखना यह है कि थाना पुलिस गोवर्धन किस प्रकार से जुआ खेलने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार कर पाती है या नहीं । स्पेशल रिपोर्ट गोवर्धन मथुरा से युवराज डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी की समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma