समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 अप्रैल,20 ) ।
समस्तीपुर जिला के दलसिंह सराय अनुमंडल पदाधिकारी ने एक माह से बिछड़ी बेटी को माँ के हवाले किये।
एक माह पूर्व अपने पति से बिछड़ी दलसिंहसराय कमराव पंचायत की नीतू देवी कोअनुमंडल पदाधिकारी श्री विष्णुदेव मंडल द्वारा त्वरित पहल कर दरभंगा से लाकर कोरोना सम्बन्धी आवश्यक जांच कराते हुए वस्त्र देकर आज माँ के हवाले कर दिया गया।बताते चले की एक माह पूर्व नीतू देवी अपने पति के साथ दिल्ली से चली थी। जो ट्रेन में अपने पति से बिछड़ कर दरभंगा पहुच गयी।एवम लॉक डाउन के कारण दरभंगा जिला प्रशासन के आइसोलेशन सेंटर में परिवार से बिछड़ कर रह रही थी। जिसकी जानकारी बिगत दिनों नगर जदयू अध्यक्ष के द्वारा अनुमंडल प्रशासन को हुई थी।पीड़ित परिवार इसके लिए दलसिंहसराय अनुमंडल पदाधिकारी एवम दरभंगा जिला प्रशासन सहित जदयू परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट किए। मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण सिंह,नगर विकास समिति के उपाध्यक्ष सह नगर जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम,अनिल सोनी सहित अनुमंडल कार्यालय के सभी लोग उपस्थित थे। मालूम हो की अपने पति से दिल्ली में बिछुड़ी महिला दरभंगा के एम एल एस एम कॉलेज पहुंची इस आशय की समाचार मिथिला हिन्दी न्यूज में प्रकाशित होने के कल होकर ही उक्त नवयुवती की परिवार मिल गया था । जिसे परिवार को आज हवाले किया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma