दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । दरभंगा जिला NSUI के युवा नेता आफताब आलम के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के उपस्थिति में कुशेश्वर स्थान पश्चिमी प्रखंड के मैनठा, गोठनी, पंचबटी चौक, समैला, पकाही चिगड़ी, सिमराहा, अकौनमा सहित दर्जनों गाँव मे कोरोना वायरस जैसे संक्रमक बीमारी से सुरक्षित रहने हेतु मास्क, ग्लोब्स, सेनिटाइजर, साबुन बांटकर जागरूकता अभियान चलाया गया है अभियान में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा वर्तमान में देश राज्य और दरभंगा जिला के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षित रहित सामग्री उपलब्ध नही होने के बजह से अभी भी छात्र छात्राओं युवाओं गरीब किसानों मजदूरों महिलाओं डीलरों सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है, तो मानवता के नाते संगठन का भी जिम्मेदारी होता है कि जिला प्रशासन को किसी न किसी माध्यम से सहयोग करे संगठन लगातार इस तरह के सामग्री वितरण कर जनताओं को जागरूक करने का काम कर रहा है, वही आफताब आलम ने कहा सरकार या प्रखंड पदाधिकारी के द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए ऐसा कोई भी सामग्री का वितरण नही किया गया है । कुशेश्वर स्थान विधानसभा के एक एक जनताओं से अपील है कि घर में रहे, सुरक्षित रहे, साफ सफाई पर ध्यान रखे सरकार के भरोसे नही रहे खुद का जिम्मेदार रहे । वहीं किसान मो० सलाउद्दीन ठिठर यादव, पूर्व मुखिया रामानंद यादव, पूर्व सरपंच घनश्याम यादव ने इस तरह का अभियान को सराहना करते हुए बोले जनहित के लिए संगठन भारत देश को सुरक्षित रखने में योगदान दे रहे हैं हमारे समाज का युवाओं ये कुशेश्वर विधानसभा के लिए गर्व की बात है उपस्थित सौरव कुमार, दिलदार अहमद, कालीचरण यादव, सरफराज आलम, दिलखुश कुमार, अयाज आलम, मुकेश कुमार, अकबर, जयकांत यादव, नेमतुल्लाह सहित युवाओं उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma