अपराध के खबरें

एसएसबी आईजी ने इंडोनेपाल बॉडर का किया निरीक्षण

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार 
एसएसबी पटना सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक संजय सिंह जयनगर पहुंचकर बाजार समिति स्थित एसएसबी बटालियन मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक मुख्यालय स्थित बाहरी परिसर में सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुये किया गया। वे लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग पालन में हो रही लापरवाही को मेंटेन को ले सड़क पर आने की सम्भावना पर चर्चा किया। तथा इसके लिये तैयार रहने के लिए भी कहा गया। सरकार के निर्देश मिलने पर लोकल पुलिस के साथ इनकी भी सहभागिता हो सकती है। एसएसबी खासकर कोरोना संकट व बॉर्डर निरीक्षण को लेे जयनगर पहुंचे थे। आईजी ने एसएसबी अधिकारियों व जवानोंं को कोरोना को लेकर पूरी तरह से जागरूक व अलर्ट रहने की बात कही है। उन्होंने जवानों से हमेशा मास्क लगाने व एक एक घण्टा के अंतराल पर हाथोंं को साबुन से हाथ धोने का निर्देश दिया। ताकि वेलोग भी पुरी तरह सुरक्षित रहे। साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा की जिस प्रकार से कोरोना की कहर जारी है। और लोग सही ढंग से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे है। इस स्थिति में लोकल प्रशासन के साथ सड़क पर उतर कर कमान संभालना हो सकता है। आईजी बैठक के बाद ने सीमा बीओपी पर पहुंचकर निरीक्षण किया। तथा बॉडर के सील व जवानों की मुस्तैदी, गश्ती के वस्तु स्थिति का जायजा लिया। तथा कई आवश्यक निर्देश दिये। मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट शंकर सिंह समेत अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live