अधिकारियों को बीमार व्यक्तियों को घर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया
बहेरी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 ) । दरभंगा जिला के जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी का किया औचक निरीक्षण । जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दरभंगा के जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग रंजन एसएम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी का औचक निरीक्षण किया गया । उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बीमार व्यक्तियों को घर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । इसके साथ ही सभी पीएचसी डॉक्टरों के चार टीम के द्वारा बहेरी में एक गाड़ी खड़ी पाई गई । साथ ही कहा की क्वॉर्टर टाइम सेंट्रो चिकित्सक करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति की स्कैनिंग कराई जाए एवं स्वास्थ्य की स्थिति पर बराबर नजर रखी जाए । मौके पर उप विकास आयुक्त डॉक्टर काली प्रसाद महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीडी महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बहेरी भगवान झा अंचलाधिकारी बहेरी विमल कुमार कर्ण आदि उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma