गरीबों के मदद के लिए बढ़ाया कदम, राहत सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ
लोगों के बीच सुखा राशन और मास्क वितरण किया गया
लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील
कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । कटिहार जिले में
सामाजिक कार्यकर्ता शांति जायसवाल ने दिहाड़ी मजदूर, बेरोजगार,जरूरतमंद, विधवा, दिव्यांगों, वंचित लोगों के निजी कोष से गरीबों सूखा राशन चावल, दाल आलू, तेल, नमक के साथ माक्स का वितरण किया । जानकारी के अनुसार सेमेली कामत के सामाजिक कार्यकर्ता शांति जायसवाल ने सेमली प्रखंड के विभिन्न गांव में दिहाड़ी मजदूर, बेरोजगार,जरूरतमंद, विधवा, दिव्यांगों, वंचित लोगों को निजी कोष से गरीबों के बीच सूखा राशन चावल, दाल, आलू, तेल, नमक के साथ ही मास्क का वितरण कर मदद करने के लिए कदम बढ़ाया । श्रीमती जायसवाल राहत सामग्री के वितरण समय में सोशल डिस्टेंस का भी पालन करते हुए एक मीटर की दूरी पर चूने का गोल घेरे बनाकर वितरण किया । इस दौरान लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चला गया और कोरोना से बचने के लिए लोगों को घर से कहीं नहीं निकलने की अपील की गई । शांति जायसवाल ने बताया की महामारी के समय में आज सरकार के इस फैसले को सबको अम्ल करना चाहिए और जितना हो सके हमें अपने घरों पर ही रहना चाहिए । मौके पर दीपक कुमार सिंह, अशोक कुमार, राजेंद्र मंडल, उदय मंडल, पुष्पा देवी, सुलोचना देवी, अशोक पंडित, विश्वनाथ आदि इनके काम के लिए उनके सहयोगी मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma