मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 )। जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के सोंगर पंचायत के वार्ड 05 में बिजली का तार टूटकर लगी आग में अखिलेश गिरी, सुमित गिरी, अमित गिरी, रामदयाल गिरी, रंजीत गिरी, दीपक गिरी, राजेंद्र गिरी, पवन गिरी, रामपुकार गिरी सहित नौ लोगो के घरों मे आग लग जाने से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। पीड़ित परिवार को रामापुर महेशपुर पंचायत के मुखिया सह राजद नेता बिनोद कुमार राय ने नगद राशि देकर पीड़ित परिवार को देकर बिपदा की घरी में मदद किया।मौके पर मौके पर रंजीत राय, रंजीत शर्मा, कपिल राय, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल राय, उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma