पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
एसडीओ कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस से बचाव व लॉकडाउन को शहरी व ग्रामीण स्तर में भी सख्ती से पालन को लेकर अधिकारियों व शहरी व ग्राम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुयी। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम शंकर शरण ओमी ने किया। बैठक में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने,ग्रामीण स्तर में विद्यालयो में बनाये गये होम क्वाटांइन की निगरानी समेत कोरोना से बचाव को लेकर कई आवश्यक उपायों पर चर्चा किया गया। एसडीएम श्री ओमी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की सोशल जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि हरहाल में लॉकडाउन का पालन हो,बाहर से आये लोगो व संदिग्धों को जांच कराकर होम क्वाटांइन में रखने की अपील किया गया। गरीब व मजदूर के परिवारों की जो लॉकडाउन के कारण हो रही परेशानियों को भी सोशल स्तर पर मदद करने की अपील किया। बैठक में डीएसपी सुमित कुमार,इओ अमित कुमार,बीडीओ चंदकांता कुमारी,सीओ,थानेदार, देवधा थानाध्यक्ष, रमेश शर्मा, पीएचसी प्रभारी,अस्पताल के प्रभारी डीएस डा.रोनित कुमार,प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, नप मुख्य पार्षद,मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह,मो.असलम,नागेश्वर ठाकुर,समेत अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।