09 अप्रैल को शबे बारात मनाई जाएगी
लॉक डाउन की वजह से ना कब्रिस्तान जाएंगे ना मिलाद की महफिल सजाएं सादगी के साथ लोग घरों में इबादत करेंगे कहीं भी किसी तरह का भीड़ जमा नहीं करें और अल्लाह से कोरोना जैसे वायरस से बचाए रखने के लिए दुआ भी करेंगे : रूमान अहमद साबरी
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । शबे बरात को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रूमान अहमद साबरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी मुसलमानों से घरों में बैठकर इबादत करने की अपील की उन्होंने कहा कि मजहबे इस्लाम में शबे बरात की बड़ी अहमियत है ।एक हदिश में आता हैकी जो इन्सान शबे-बारात की रात जागकर कुराने तिलावत करे । नमाजे नफिल अदा करे और अल्लाह से दुआएं मांगता है तो अल्लाह उसकी दुआओं को कुबुल करता है। इसलिए आप सभी मुसलमान भाई कोरोना जैसे संक्रमण ( बिमारी ) से मुल्के हिन्दुस्तान को बचाए रखने की भी दुआ करें और देश के अन्दर अमन,चैन,सुख, शान्ती के साथ आपसी भाईचारा बनी रहे ईसकी भी दुआ करें।और उनके सलामती के लिए भी दुआ करें जो कोरोना से संक्रमित है जो डाक्टर ईलाज में लगे हैं सफ़ाई कर्मचारी सफाई में लगा है। मो साबरी ने कहा की मुसलमानों को घरों में बैठकर करोना वायरस से लड़ने के लिए शबे बरात की रात में दुआ करना चाहिए । मोहम्मद साबरी ने कहा कि कोरोना वायरस के वजह से देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है हमारे मुल्क हिंदुस्तान के अलावा दुनिया के कई मुल्कों में लॉक डाउन जारी है हम सब मुसलमान इस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें और अपने घरों में रहे। 9 अप्रैल को शबे बरात है लेकिन लॉक डाउन की वजह से ना कब्रिस्तान जाएंगे ना मिलाद की महफिल सजाएं सादगी के साथ लोग घरों में इबादत करेंगे कहीं भी किसी तरह का भीड़ जमा नहीं करें और अल्लाह से कोरोना जैसे वायरस से बचाए रखने के लिए दुआ भी करेंगे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma