कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में आज पुरा देशवासियों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया और अपने घरों के अंदर सारे लाईट बंद कर संपूर्ण देशवासियों ने घर के बाहर, छतों औऱ छज्जों पर दीप व फ्लैश लाईट जला कर प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिले वासियों ने दिखाया अपना पूरा दम
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल20 ) । कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में आज पुरा देशवासियों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए अपने घरों के अंदर सारे लाईट बंद कर संपूर्ण देशवासियों के साथ ही जिलावासियों ने अपने घर के बाहर, छतों औऱ छज्जों पर दीप व फ्लैश लाईट जला कर प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिले वासियों ने दिखाया अपना पूरा दम। जहां पुरे जिले में एकजुटता का परिचय देते हुए सभी धर्मो के लोगों ने अपने पीएम के अपील क़ा सम्मान करते हुए घरों के बाहर दीपक जलाएं। इस मौके पर आज रात्रि 09 बजे से 09 बजकर 09 मिनट पर पुरे समस्तीपुर जिले में छोटी दीवाली सा माहौल देखने क़ो मिला। शहर के रामबाबू चौक, धरमपुर, पंजाबी कॉलोनी, दूधपुरा, गुदरी बाजार, मारवाड़ी बाजार, ताजपुर रोड, मुसापुर, काशीपुर इत्यादि सहित पुरे शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में जहां दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी भी करते कुछ लोग नजर आए वहीं इस मौके पे विभिन्न समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा डोर टू डोर जाकर भी लोगों से इसे सफल बनाने की अपील किया गया था। लोगों ने संकल्पित होकर दीपक औऱ फ्लैश लाईट जलाकर कोरोनावायरस से लड़ने क़े लिए एकजुटता के साथ दिया संकेत । इसी क्रम में लोजपा जिला कार्यालय में उमाशंकर मिश्रा,रीता पासवान, रीना साहनी, प्रगति सेवा संस्थान के सचिव संजय कुमार बब्लू, पत्रकार राजेश कुमार वर्मा के समस्त परिवार के साथ ही सूदुर ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने दीया बाती जलाकर शमां में चार चांद लगाते हुऐ कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी को दूर भगाने के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए 09 मिनट तक प्रभू से याचना किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by rajesh Kumar verma