मुखिया जी भुखे लोगों को लेकर चले गये डीलर के घर
बछवाडा़/बेगूसराय,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 अप्रैल,20 )। जिले के बछबारा दियारा क्षेत्र के दादुपुर पंचायत में लाॅकडाउन के बीच भुखमरी झेल रहे लोगों सिस्टम के खिलाफ अनोखा विरोध प्रकट किया है । मंगलवार को दादुपुर के मुखिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा के नेतृत्व में पंचायत के सैकड़ों गरीब, बेसहारा एवं भुख से त्रस्त लोगों नें गांव के डीलर के पास पहुंच गये । तत्पश्चात उक्त लोगों नें फिजिकल डिस्टेंस कायम रखते हुए एक-एक मीटर की दुरी बनाकर अपना बोरिया-बिस्तर बिछाया । ढोलक झाल की धुन पर नारे, श्लोक, चौपाई एवं जोगिरा गायन के माध्यम से भोजन, पानी, तेल, साबुन, चीनी की मांग करने लगे। इस क्रम में बोरिया-बिस्तर पर जमे लोगों के द्वारा "भुख लगी है, रोटी दो, रोटी दो के नारों गुंजता रहा संपूर्ण दियारा क्षेत्र में । मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि लाॅकडाउन के क्रम में सभी लोगों को खाद्यान्न मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है । जबकि जमीनी हकीकत यह है कि गांवों के डीलरों के द्वारा अभी तक खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया है । साथ हीं उन्होने बताया कि सरकार द्वारा घोषणा के अनुरूप अगर राशन कार्ड धारियों के अनाज वितरण कर भी दिया जाता है । इसके बाद भी हजारों ऐसे परिवार हैं जिन्हे राशन कार्ड नहीं है । राशन कार्ड का आभाव झेल रहे लोगों के लिए भी सरकार एवं प्रशासन को सहानुभूति पुर्वक विचार करना चाहिये । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma