कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बैंक प्रबंधन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इससे बैंकों के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतार लग रही है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। बैंक शाखाओं के भीतर तो ग्राहकों से उचित दूरी बनाने के इंतजाम तो कर लिए गए हैं पर बाहर लाइन लगवाने का कोई प्रबंध नहीं किया गया है।बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग रही है। लोग कतारों में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इन लाइनों में कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है जबकि बैंक प्रशासन की ओर से अंदर एक-एक कर ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा है। संक्रमण के प्रति लोग स्वयं भी लापरवाह बने हुए हैं। बैंक के बाहर खड़े लोग मास्क का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं।