राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन की वजह से दैनिक मजदूरों व गरीबों के समक्ष आर्थिक संकट का आलम है । इस ओर समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत पंचायत के निवासी व अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी -सह - "नवविहान सेवा सोसायटी " के सचिव चंदेश्वर राय मसीहा के रूप में गरीब व जरुरतमंदो के बीच लगातार सेवा कर रहे है । आज शुक्रवार 03 अप्रैल 20 को जितवारपुर निजामत पंचायत के वार्ड संख्या - 13 के अंतर्गत आर्थिक रूप से अति कमजोर एवं दैनिक मजदूरी पर पूर्णतः निर्भर लोगों के बीच 06 अति जरूरतमंद चिन्हित लोगों को "नवविहान सेवा सोसायटी" की ओर से एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि वर्तमान विकट परिस्थिति कारण जीवन निर्वाहृ हेतु दी गई है । सोसायटी का कार्यालय समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत पंचायत के वार्ड -13 में स्थित है ।
लाभार्थीः
1. श्री उपेन्द राय पिता स्व अशर्फी राय
2. श्री रामानंद राय पिता स्व सरोवर राय
3. श्री भोला राय पिता स्व केशोलाल राय
4. रामचंद्र राय पिता स्व रामप्रीत राय
5. श्री धनेश्वर राय पिता स्व बजरंगी राय
6. शिवजी राय पिता स्व बिलट राय ।
कोरोना से बचाव हेतु लोगों को बीमारी से बचाव व सतर्कता बरतने की जानकारी भी दी गई। इस दौरान लोगों को हाथ धोने के लिए प्रेरित करने के साथ उन्हें हाथ धोने की विधि बताई गई । कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों को सफाई रखने, हाथ धोकर भोजन करने व खांसी-जुकाम, बुखार आदि समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने के प्रति सजग किया l घर के आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए बताया गया l जिससे ग्रामीणों ने "नवविहान सेवा सोसायटी " को धन्यवाद दिया । मौके पर "नवविहान सेवा सोसायटी " के उपाध्यक्ष जगदीश यादव, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, सदस्य सुधीर कुमार, समाजसेवी जगदीश राय, ब्रजेश कुमार, नंदन यादव, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma