अपराध के खबरें

गोवा में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे बिहारी मजदूर लॉकडाउन में भूख से व्याकुल हो मांगी मदद की गुहार


नॉर्थ गोवा के पुलिस अधीक्षक त्वरित कार्रवाई करते हुऐ गार्ड के ऑनर को वेतन भुगतान करने के आदेश के साथ ही भोजन इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया 

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 अप्रैल,20 ) । गोवा में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे बिहारी मजदूर लॉकडाउन में भूख से व्याकुल हो मांगी मदद की गुहार । बताया जाता है की
 श्री ओम साईं फैसिलिटी सर्विसेज, 185, चौधरी कंपाउंड, टाँडा पाड़ा-1-11232, संतोष भवन, वसल, के नाम से सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी चलता है, जिसके मालिक सत्येंद्र राय जी हैं उन्हीं के द्वारा भेजा गया है एक मंगलवार-6,भरगामा, अररिया जिला का निवासी राकेश पाठक जो कि गोवा के बागा बीच, ह्यूमिंग वुड में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है 02 दिन पहले उसने कहीं से मेरा नंबर 9430580725 पर बताया कि सिक्योरिटी एजेंसी से हमारे मार्च '20 माह का वेतन नहीं दिया जा रहा है । आज-कल कर टहला रहे हैं और वह अब तक गार्ड पोस्ट पर नियुक्त है, उसने ऐसा कहा कि सर सैलरी अभी नहीं दे तो काम चलेगा, कम से कम भोजन तो मिलना चाहिये, जैसे- तैसे जी रहा हूँ, ऐसे में तो सर हम भूखे मर जायेंगे, उसे आश्वासित किया गया कि घबराये नहीं धैर्य रखे । उसके बाद श्री उजैन्त द्वारा सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक के नंबर पर बात किया गया बातचीत का कुछ अंश नमस्कार सर जी, मैं उजैन्त कुमार, जिलाध्यक्ष पुलिस पब्लिक सेल, नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट, मिथिला हिन्दी न्यूज पटना, बिहार से हूँ - आपके एजेंसी का एक कर्मचारी राकेश कुमार पाठक जो कि गार्ड का काम करते हैं, हमारे पास कॉल कर कंप्लेन किया है कि सर हमारा मार्च '20 का सैलरी अभी तक हमारे सर ने नहीं दिया हैं - आज-कल कर रहे हैं क्या बात है सर जी पेमेंट क्यों नहीं दे रहे हैं उनलोगों का उन लोगों का स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होते जा रही है, ऐसा उन्होंने कहा राशन भी समाप्त हो चुका है तो ऐसे में तो वो लोग भूखे मर जायेंगे, कृप्या कर सैलरी तो दीजिये ही प्लस उनलोगों का राशन का भी व्यवस्था करवाने की कृपा करें....। उसके बाद विगत 02 दिनों से उस नंबर पर ट्राई कर रहा हूँ वह कॉल नहीं उठा रहे हैं, फिर अपना इंट्रोडक्शन देते हुए व्हाट्सएप मैसेज किया और लिखा कि सर उस लड़के की सैलरी दे दी जाये और उसका राशन का व्यवस्था करवाया जाये, ऐसे में तो वो भूखे मर जायेगा। उन्होंने व्हाट्सएप तो देखा, पर न ही काॅल उठा रहे हैं और न ही व्हाट्सएप का जवाब, दूसरे नंबर पर भी कॉल किया, अब तक कोई रिस्पोंस नहीं । श्री उजैन्त ने आगे बताया है कि जबकि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा घोषणा कर साफ कह दिया गया है कि कंपनी के मालिक अपने इंप्लॉय को नौकरी से नहीं निकाले, वेतन ना काटें और उनका ध्यान रखें फिर भी कोई असर नहीं हो रहा है कंपनी के मालिकों पर जो मन में आ रहा है सो कर रहे हैं इम्प्लाॅय को धमकी तक दे रहे हैं कि काम से निकाल देंगे, आए दिन हमारे पास कहीं-कहीं से कॉल आ रहा है कि सर हमारी मदद की जाए जबकि सरकार का आदेश है कि कंपनी के मालिक को कि अपने इम्पलाॅय को नौकरी से निकाले नहीं वेतन नहीं काटे और उनका पूरा ध्यान रखें यह कानून होते हुए भी बहुत सारे कम्पनी के मालिक धड़ल्ले से कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे इंसान को सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। उजैन्त कुमार ने आगे बताया है कि जब कम्पनी वाले कॉल नहीं दूबारा उठाए तो बाध्य होकर नॉर्थ गोवा के पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर उक्त पीड़ित गार्ड की बातों को रखा तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ उक्त शिकायत की जांच कराया और गार्ड के ऑनर को वेतन भुगतान करने के आदेश के साथ ही भोजन इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। मालूम हो की श्री ओम सांई फैसिलिटी सर्विसेज, 185, चौधरी कंपाउंड, टाँडा पाड़ा- 1-11232, संतोष भवन, वसल, महाराष्ट्र- 401209 सिक्योरिटी एजेंसी का मालिक सत्येंद्र राय का ऑफिस महाराष्ट्र है । जहां भर्ती करते हुऐ लड़कों को विभिन्न राज्य के जिले में गार्ड के पद पर नियुक्त कर बाहर भेजने का काम किया जाता है । ऐसा लगता है की सिक्योरिटी गार्ड कं० के नाम पर गरीब मजदूरों का दैहिक शोषण के साथ ही आर्थिक शोषण भी किया जाता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live